नौकरी के नाम पर जालसाजी में कई हिरासत में
Ghazipur News - गाजीपुर में बेरोजगारों को बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बक्सू बाबा एकेडमी के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता सहित कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। छात्रों से करोड़ों रुपये...
गाजीपुर। बेरोजगारों को बिहार सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नगदीलपुर स्थित बक्सू बाबा एकेडमी के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता समेत कई को हिरासत में लिया है। कितने युवकों से जालसाजी की और कैसे की इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। शनिवार को पुलिस इसका खुलासा कर सकती है। बता दें कि दर्जनों छात्रों को बिहार सचिवालय समेत कई जगहों पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बक्सू बाबा एकेडमी के निदेशक विनोद गुप्ता ने करोड़ों रुपये ले लिया। उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। बाद में जब छात्रों ने पैसा मांगना शुरू किया तो वह उन्हें धमकी देने लगा। इस मामले में रेवतीपुर थाने में विनोद गुप्ता समेत 11 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज है। इसी मामले में पुलिस ने विनोद गुप्ता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। हालांकि इस संबंध में अभी पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। शनिवार को पूरे मामले का पुलिस खुलासा कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।