25 किलोग्राम गोमांस के साथ एक गिरफ्तार
Ghazipur News - गाजीपुर में पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट वाले ई-रिक्शा से 25 किलोग्राम गोमांस के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी डब्लू अहमद ने बताया कि वह जंगीपुर से गोमांस खरीदकर गाजीपुर में बेचता था। उसे पैसे...
गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट वाले एक ई-रिक्शा से 25 किलोग्राम गोमांस के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि ग्राम टेढ़वा रेलवे क्रासिंग से मुखबिर सूचना के आधार पर डब्लू अहमद निवासी मुहल्ला चन्दन शहीद को गिरफ्तार किया। जिसके पास से कुल 25 किलोग्राम गोमांस 25 अलग अलग काले रंग की प्लास्टिक की थैली से बरामद किया। इस दौरान बिना नम्बर प्लेट एक ई-रिक्शा भी बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पैसे के लालच में कई दिनों से छिपकर जंगीपुर के निवासी समउल्ला के यहां से 160 रुपया प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर उसे 200 रुपया प्रति किलोग्राम के हिसाब से गाजीपुर शहर के भिन्न भिन्न मोहल्लों में घूमकर बेचता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।