एक बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार
Ghazipur News - खानपुर में पुलिस ने तेलियानी तिराहे के पास चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों की पहचान शुभम यादव और करन यादव के रूप में हुई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना...
खानपुर। थाना क्षेत्र के तेलियानी तिराहे से दो सौ मीटर दूर एक बाइक के साथ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया। चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार युवकों की पहचान शुभम यादव पुत्र श्यामदेव यादव ग्राम घोघवा थाना खानपुर और करन यादव पुत्र अभिमन्यु यादव निवासी तराव मोड़ थाना चंदवक जनपद जौनपुर के रूप में पहचान हुई। खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह दस बजे चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बिछुडननाथ मंदिर परिसर से चोरी टीवीएस के अपाची बाइक के साथ तेलियानी मोड़ से दो सौ मीटर आगे खड़े हैं। सिधौना चौकी इंचार्ज कमल भूषण राय ने दौड़कर पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।