लूट के प्रयास करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
Ghazipur News - दुल्लहपुर में पुलिस ने लूट के प्रयास में शामिल दो आरोपियों, मनोहर चौहान और बलराम चौहान, को गिरफ्तार किया। 12 मार्च को, तीन बदमाशों ने प्रिंस राजभर की बाइक छीनने की कोशिश की थी। शोर मचाने पर लोग इकट्ठा...

दुल्लहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में लूट का प्रयास करने बाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मनोहर चौहान और बलराम चौहान के रूप में हुई है। दोनों गडरिया थाना दुल्लापुर के निवासी हैं। दुल्लहपुर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि 12 मार्च को तीन बदमाशों ने अपाचे बाइक पर सवार होकर बिजहरा निवासी प्रिंस राजभर की बाइक छीनने का प्रयास किया था। प्रिंस के शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई और आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने बदमाशों की बाइक का नंबर (उप 54 अ 6121) नोट कर लिया और दुल्लहपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामपुर पतारी मोड से दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा और कारतूस के साथ 12502 रुपये बरामद हुए। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।