Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Arrest Notorious Criminal with Firearm in Kasimabad

देसी तमंचा के साथ 25 हजार का इनामियां गिरफ्तार

Ghazipur News - सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद पुलिस ने रविवार को 25 हजार के इनामियां बदमाश

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 15 Sep 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद पुलिस ने रविवार को 25 हजार के इनामियां बदमाश को देसी तमंचा के साथ कुतुबपुर पुलिया के पास दूधौड़ा असना मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कासिमाबाद प्रभारी निरीक्षक राम सज्जन नागर टीम के साथ कुतुबपुर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की असना दुधौडा मोड के पास से मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बारा बलीदपुर निवासी 45 वर्षीय मिथिलेश कुमार सैनी पुत्र चंद्रदेव प्रसाद सैनी कही बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। जिसके बाद जांच अभियान चलाते हुए नजर रखा जाने लगा। तभी एक एक अधेड़ कही जाता दिखा। रूकने का इशारा करने पर भागने लगा। तभी पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से लगातार दबिश दी जा रही है। अब कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक पल्लवी सिंह, महिला कांस्टेबल अस्तुति सिंह, अरुण यादव, राजू कुमार, सनोज यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें