ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट करने में तीन धराए
पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कामूपुर बाजार में हथियार के दम
पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के कामूपुर बाजार में हथियार के दम पर बैंक ग्राहक केंद्र संचालक से लूट को अंजाम देने वाले शातिरों को पुलिस ने उच्चाडीह चौराहे से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के सामान, तमंचा और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की। तीनों का चालान कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि बृहस्पतिवार की दोपहर में कामुपुर बाजार में यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक थाना क्षेत्र के ग्राम चकिया निवासी दीपक कुमार गुप्ता अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी बीच दो युवक आए और बदमाशों ने हथियार निकाल कर सटा दिया। इसके बाद चार हजार रुपये, मोबाइल लूट ले गए। आसपास के दुकानदारों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस कामुपुर में लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की खोजबीन कर रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली की तीनों ऊचाडीह चौराहे के पास खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके ऊंचाड़ीह चौराहे के पास से तीनों अभियुक्तों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में अभियुक्तों में नितेश राजभर पुत्र जयराम राजभर ग्राम ऊंचाडीह थाना करीमुद्दीनपुर, निकेतन बाबू पुत्र रामनरेश निवासी जैन मोहल्ला थाना जसवंत नगर जिला इटावा तथा आकाश कुमार धुरिया पुत्र सूरज कुमार धुरिया निवासी मौदहा थाना मौदहा जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं। क्षेत्र के ऊंचाड़ीह गांव का रहने वाला नितेश राजभर इन दोनों को इस क्षेत्र में बुलाया था जो उनके पूर्व परिचित व साथी हैं। तीनों का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।