पुलिस और आरएएफ ने दंगा से निपटने का किया अभ्यास
सैदपुर में आरएएफ और पुलिस ने दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। यह अभ्यास 19 से 23 नवंबर तक चल रहा है, जिसमें स्थानीय पुलिस और पैरामिलट्री बल ने महत्वपूर्ण स्थानों और दंगा संभावित क्षेत्रों की जानकारी एकत्रित...
सैदपुर। नगर में दंगा होने की स्थिति पर उससे निपटने का अभ्यास आरएएफ और पुलिस ने गुरुवार को किया। इसके साथ ही क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थान एवं दंगा संभावित क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति आदि के बारे में जानकारी एकत्रित किया। प्लाटून सहायक कमांडेंट जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में जनपद गाजीपुर में 19 नवंबर से 23 नवंबर तक परिचतिकरण अभ्यास किया जा रहा है। इस दौरान गुरुवार को अभ्यास के दौरान सैदपुर थानाक्षेत्र में पैरामिलट्री फ़ोर्स ने निरीक्षक ब्रजेश प्रताप सिंह व सैदपुर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थान एवं दंगा संभावित क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति आदि के बारे में जानकारी एकत्रित किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि भविष्य में किसी प्रकार की उपद्रव और सांप्रदायिक दंगा व कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने हेतु प्रभावित स्थान पर कम से कम समय में पहुंचने के लिए किया गया है। जिससे हालात को तत्काल प्रभाव से नियंत्रित करने के लिए अपनी योजना को त्वरित ढंग से लागू कर स्थानीय प्रशासन को सहयोग कर हालात को सामान्य किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।