कच्ची शराब बनाने के अड्डे का भंडाफोड़
Ghazipur News - नंदगंज में पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर एक अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की। सूचना के आधार पर झोपड़ी में छिपाई गई 45 लीटर कच्ची शराब, 6 कुंतल लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।...
नंदगंज। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने के अड्डा का फंडाफोड़ किया। नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार रजादी चौकी के पास मौजूद थे और आबकारी निरीक्षक नीरज यादव से वार्ता कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अगस्ता सलामतपुर के बॉर्डर पर कानाडीह सिवान में एक झोपड़ी में अवैध कच्ची शराब बनाकर रात में बेची जाती है। सुबह होते ही उसे पुआल से ढक दिया जाता है। सूचना पर पुलिस टीम बनाकर झोपड़ी को चारों तरफ से घेर कर देखा गया तो एक व्यक्ति झोपड़ी के अंदर एक ड्रम को भट्ठी पर चढ़ाकर आग जला रहा था। उसमें से पाइप द्वारा शराब एक बर्तन में निकल रहा था। दो प्लास्टिक के पिपिया में शराब भरकर करीब 30 लीटर पर रखा था। पकड़े गए व्यक्ति का नाम गोरख बिंद निवासी कानाडीह है। मौके पर 45 लीटर अवैध कच्ची शराब, 6 कुंतल लहन, शराब बनाने का उपकरण ड्रम बरामद हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।