Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Action Under Section 82 Fugitive Criminal s House Notices Posted in Budhauli Village

बलरामपुर पुलिस ने आरोपित के घर पर कुर्की की नोटिस किया चस्पा

Ghazipur News - रामपुर मांझा और बलरामपुर पुलिस ने फरार बदमाश जयचंद सोनकर के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत कार्रवाई की। गांव में मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया गया। अगर आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं होता, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर पुलिस ने आरोपित के घर पर कुर्की की नोटिस किया चस्पा

देवकली। रामपुर मांझा व बलरामपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश की गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए पूरे गांव में डुगडगी पिटवाकर आरोपित के घर पर नोटिस चस्पा किया। क्षेत्र के बुढ़ौली गांव निवासी जयचंद सोनकर पुत्र ध्यानचंद्र सोनकर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है और मार्च 2021 में ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल होने के बाद से ही आरोपित जयचंद फरार है। पुलिस ने हर संभावित स्थान पर दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया, लेकिन वह गिरफ्तार नहीं हुआ। जिसके चलते बलरामपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसके खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिसके बाद उनके आदेश पर रामपुर मांझा थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर 2 बजे बदमाश के गांव में पहुंचकर पूरे गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई और फिर उसके परिजनों की उपस्थिति में उसके घर पर कार्रवाई की नोटिस को चस्पा किया। पुलिस ने कहा कि यदि इसके बावजूद आरोपित कोर्ट में हाजिर या गिरफ्तार नहीं होता है तो घर की कुर्की कराई जाएगी। टीम में रामपुर मांझा थाने के पुलिसकर्मी सहित बलरामपुर के उपनिरीक्षक अजीत त्रिपाठी व कांस्टेबल अनिल यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें