Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPeople worried due to shortage of drinking water in ward four

वार्ड चार में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान

Ghazipur News - वार्ड संख्या चार में पेयजल की किल्लत को देखते हुए चार माह पूर्व में हुई ट्यूबवेल की बोरिंग को आज तक सार्वजनिक पेयजल की पाइप लाइनों से नहीं जोड़ा जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 7 Feb 2021 10:30 PM
share Share
Follow Us on

सैदपुर (गाजीपुर)। निज संवाददाता

वार्ड संख्या चार में पेयजल की किल्लत को देखते हुए चार माह पूर्व में हुई ट्यूबवेल की बोरिंग को आज तक सार्वजनिक पेयजल की पाइप लाइनों से नहीं जोड़ा जा सका है। इसे जोड़ने के लिए बीते चार माह में वार्ड के लोग नगर पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। नगर के सबसे ऊंचे स्थान पर पानी की किल्लत झेल रहे वार्ड संख्या चार के लोगों का कहना है कि ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति नहीं शुरू कराई गई, तो आने वाली गर्मी के दिनों में पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है। अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने बताया की बजट के लिए फाइल लगी हुई है। कोशिश है कि 25 फरवरी तक उक्त ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें