वार्ड चार में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान
Ghazipur News - वार्ड संख्या चार में पेयजल की किल्लत को देखते हुए चार माह पूर्व में हुई ट्यूबवेल की बोरिंग को आज तक सार्वजनिक पेयजल की पाइप लाइनों से नहीं जोड़ा जा...
सैदपुर (गाजीपुर)। निज संवाददाता
वार्ड संख्या चार में पेयजल की किल्लत को देखते हुए चार माह पूर्व में हुई ट्यूबवेल की बोरिंग को आज तक सार्वजनिक पेयजल की पाइप लाइनों से नहीं जोड़ा जा सका है। इसे जोड़ने के लिए बीते चार माह में वार्ड के लोग नगर पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। नगर के सबसे ऊंचे स्थान पर पानी की किल्लत झेल रहे वार्ड संख्या चार के लोगों का कहना है कि ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति नहीं शुरू कराई गई, तो आने वाली गर्मी के दिनों में पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है। अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने बताया की बजट के लिए फाइल लगी हुई है। कोशिश है कि 25 फरवरी तक उक्त ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।