वैक्सीन खत्म होने पर टीकाकरण केंद्र से निराश लौटे लोग
नंदगंज। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक खत्म...
नंदगंज। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गुरुवार को कोविशील्ड वैक्सीन का स्टाक खत्म हो जाने की वजह से नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से क्षेत्र के सैकड़ों लोग निराश होकर लौट गए। किसी को वैक्सीन का पहला, तो कईयों को दूसरा डोज लगना था। इस बाबत सीएचसी देवकली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सरोज ने जानकारी दी कि जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की खेप खत्म हो चुकी है। केवल कोवैक्सिन के 150 डोज देवकली में उपलब्ध हैं, लेकिन जिन्हें पहली डोज कोविशील्ड की लगी है, उन्हें कोवैक्सिन की दूसरी डोज नहीं दी जा सकती। कोविशील्ड की खेप आने पर सभी टीकाकरण केंद्रों पर भेजवा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।