घर बैठे बनवा सकते हैं जीवित प्रमाण पत्र
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी और निजी संस्थानों में सेवानिवृत पेशनरों को अब जीवित
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी और निजी संस्थानों में सेवानिवृत पेशनरों को अब जीवित प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। डाक विभाग में पेंशनरों के लिए विशेष व्यवस्था की है। इसके तहत घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र बनाया जा सकेगा। इसके लिए उन्हें बस अपने नजदीकी डाकघर या पोस्टमैन से संपर्क करना होगा। डाकिया घर पहुंचकर जीवित प्रमाण पत्र बनाने में मदद करेगा। इसके लिए शुल्क के रूप में 70 रुपये लेगा। मोबाइल नम्बर, आधार और पेंशन का विवरण जीवित व्यक्ति को देना होगा।
सभी पेंशनरों को पेंशन के लिए हर वर्ष नवम्बर में बैंक व कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र जमा करना होता है। इसके लिए कोषागार में सुबह से शाम तक बुजुर्गो की लंबी लाइन लगी रहती है। प्रमाण पत्र के अभाव में पेंशन निकालने पर रोक लगा दी जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए डाक विभाग ने जीवन प्रमाण पत्र प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है। इसके तहत पेंशनर ऑनलाइन तरीके से अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इस अभियान में पोस्टमैन पूरी तरह से सहायता दे रहे हैं। बुजुर्ग पेंशन भोगियों के लिए औथेंटिकेशन को आसान बना दिया है। सभी पोस्टमैन मोबाइल से लैस हैं। और इनका उपयोग फिंगर बायोमेट्रिक व फेस औथेटिेकेशन तकनीक का उपयोग कर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए विशेष पोर्टल जीवन प्रमाण गर्वमेंट इन भी बनाया गया है। जिसेसे सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।