रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होने पर आयुष मंत्री ने लगाई फटकार
Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सिधौना बाजार में वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे 31 पर
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सिधौना बाजार में वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे 31 पर बने यूपी रोडवेज के बस स्टॉप पर रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होने और स्टैंड पर बैठने की व्यवस्था न होने से यात्रियों को समस्या झेलनी पड़ती है। घंटों खड़े होकर हाथ से इशारा करने के बावजूद वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, मऊ, बलिया, दोहरीघाट आदि स्थानों को जाने वाली यूपी रोडवेज की बसें नहीं रुकती है। जिस कारण इन बसों से यात्रा करने के लिए यात्रियों को किसी दूसरे साधन से सैदपुर या वाराणसी जाना पड़ता है। आमजन को हो रही इस असुविधा को देखते हुए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन व आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने यूपी रोडवेज वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय को फोन कर फटकार लगाई। आयुष मंत्री दयालु ने कहा कि सिधौना में बने बस स्टैंड पर बैठने की व्यवस्था के साथ ही यूपी रोडवेज की बसों का ठहराव सिधौना बाजार में बने बस स्टॉप पर तत्काल सुनिश्चित किया जाय। जिससे कि आमजन इन बसों से सुगम आवागमन कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।