Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPassengers Demand Repair of Faulty LED Light at Nandganj Railway Station

दो माह से हाईमास्ट खराब

Ghazipur News - नन्दगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर दो माह से खराब हाईमस्ट एलईडी लाइट के कारण स्टेशन के चारों ओर अंधेरा हो जाता है। यात्रियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग और यात्री रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 25 Oct 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on

नन्दगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर लगी हाईमस्ट एलईडी लाइट विगत दो माह से खराब है। इस कारण शाम होते ही स्टेशन के चारों तरफ अंधेरा हो जाता है। जिससे बाजार की मुख्य सड़क से रेलवे स्टेशन जाने वाली करीब दो सौ मीटर मार्ग पर अंधेरा होने से यात्रियों को आवागमन परेशानी होती है। जबकि इस रेलवे स्टेशन पर देर शाम से मध्यरात्रि तक प्रतिदिन तीन पैसेन्जर ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को अंधेरे में ही आना जाना पड़ता है। प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्री रेलवे स्टेशन के कर्मचारी से कहने पर कहते है कि रेलवे के सम्बन्धित अधिकारी को हाईमस्ट एलईडी लाइट खराब होने की जानकारी दे दी गई है। क्षेत्र के लोगों और यात्रियों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हाईमास्ट एलईडी लाइट को अतिशीघ्र बनवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें