Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरPassenger Train Delayed by Engine Failure Causes Chaos at Tariyaghat Station

डीटी पैसेंजर ट्रेन का पीडीडीयू में इंजन फेल होने से हुई चार घंटा लेट

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दिलदारनगर-तारीघाट ब्रांच लाइन पर चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 24 Nov 2024 10:27 PM
share Share

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दिलदारनगर-तारीघाट ब्रांच लाइन पर चलने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन का रविवार को डीडीयू स्टेशन पर इंजन फेल होने से यह ट्रेन करीब

करीब चार घंटे लेट 01.20 बजे तारीघाट स्टेशन पहुंची। ऐसे में ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, ट्रेन जब तारीघाट स्टेशन पहुंची तब जाकर यात्रियों को सकुन महसूस हुआ। इस दौरान विभिन्न जगहों पर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, मगर यह कोई बताने वाला नहीं था कि आखिर इस लेटलतीफी का कारण क्या है। डीटी पैसेंजर ट्रेन के चार घंटे लेट पहुंचने से जौनपुर से गाजीपुर सिटी से तारीघाट होते हुए दिलदारनगर जंक्शन तक जाने वाली मेमू ट्रेन तारीघाट स्टेशन पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही। इस दौरान तारीघाट स्टेशन पर चार घंटे बाद पैसेंजर ट्रेन के पहुंचने के बाद मेमू ट्रेन‌ दिलदारनगर जंक्शन के लिए रवाना हुई, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। मालूम जो कि जब इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन की लोकेशन आनलाइन ट्रेस किया तो सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी, जबकि यात्री पूछताछ काउंटर पर जानकारी लेने की कोशिश में लगे रहे, मगर उन्हें कोई सूचना सही नहीं दी जा रही थी। पैसेंजर ट्रेन के समय से न आने से यात्री काफी परेशान दिखे।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक डीडीयू से हर रोज पैसेंजर ट्रेन जो सुबह 06.15 बजे खुल कर दिलदारनगर 08.15 मिनट पहुंचने के साथ ही 09.15 बजे तारीघाट स्टेशन पर पहुंचने का समय निर्धारित है। लेकिन इंजन अचानक फेल हो गया, जिसके कारण पैसेंजर ट्रेन मरम्मत के करीब चार घंटे बाद गंतव्य के लिए रवाना हुई। मालूम हो कि‌ इस ब्रांच लाइन पर पैसेंजर ट्रेन‌ तीन बार अप-डाउन करती है। आए दिन इस ट्रेन के असमय ‌संचालित होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें