घर में घुसकर चोरों ने लाखों के गहने उड़ाए

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला गांव निवासी किसुन पाल के घर में चोर रविवार की रात घुसकर गहने, कपड़े व बर्तन सहित करीब दो लाख की चोरी कर निकल भागे। तभी अचानक घर की महिलाओं की नींद खुल गयी।...

हिन्दुस्तान टीम गाजीपुरTue, 27 March 2018 12:20 AM
share Share

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला गांव निवासी किसुन पाल के घर में चोर रविवार की रात घुसकर गहने, कपड़े व बर्तन सहित करीब दो लाख की चोरी कर निकल भागे। तभी अचानक घर की महिलाओं की नींद खुल गयी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 पर पुलिस को दी। सोमवार को पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुट गयी है।

चोर घर के दीवार के पास लगे पिपल के पेड़ के सहारे घर के आंगन मे उतरे। चोरों ने बारी-बारी से पाल की चारों बहुओं के कमरों में घुसकर पांच कपड़े से भरा बक्सा, चार बैग, चार मंगलसूत्र एक चेन, एक अंगुठी, चार झुमके, पैजनी, दो पायल, तीन अदद चोरों के हाथ लगा। चोरी के समय मालिक किसुन पाल घर से बाहर सोये थे। उनके चारों पुत्र दिल्ली रहकर काम करते हैं। घर में चारों बहुओं के साथ पाल की पत्नी मंगरी देवी घर के आंगन में सो रही थी। दरवाजा बन्द करते समय आवाज पाकर घर की महिलायें जग गयी और सामान बिखरा देख शोर मचाते हुए मुख्य गेट खोलना चाही। गेट न खुलने पर मोबाइल फोन के जरिए आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी दी। महिलाओं ने डायल 100 पर पुलिस को सूचित किया। सोमवार की सुबह पहुंचे मालिक किसुन पाल ने घर की महिलाओं के बताये अनुसार अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। थानाध्यक्ष सुधाकर राय ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है पुलिस मौके पर पंहुच कर जांच शुरू कर दिया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें