रितिका गुप्ता ने विश्वविद्यालय में किया टॉप
गाजीपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबंद्ध तकनीकी शिक्षा एवं
गाजीपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबंद्ध तकनीकी शिक्षा एवं शोध संस्थान (टेरी) पीजी कॉलेज के बीसीए की छात्रा रितिका गुप्ता पुत्री विनोद कुमार गुप्ता ने सर्वोच्च 84.11 प्रतिशत अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में टॉप किया हैं। छात्रा ने पहला स्थान लाकर जनपद का नाम रौशन किया है। वहीं बीबीए की छात्रा रचना तिवारी पुत्री अनंतेश्वरनाथ तिवारी ने 81.12 प्रतिशत अंक अर्जित विश्वविद्यालय में पहला स्थान लाया है।
पीजी कालेज स्थित टेरी सस्थान के सचिव अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह ने दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि पर उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि संस्थान की बेटियों की इस उपलब्धि पर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की सफलता के साथ-साथ उन्होंने बेटी सुरक्षा के लिए भी भरपूर प्रयास किया है। उन्होंने तकनीकी शिक्षा को और अत्याधुनिक, उत्कृष्ट और गुणवत्ता पूर्ण बनाने और इस प्रकार के होनहार युवाओं को हर स्तर पर सुविधा देने के लिए अश्वासन दिया। सहायक निदेशक डा. अजीत प्रताप सिंह ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर बधाइयां देते हुए छात्राओं को छात्राओं के गोल्ड मेडल के लिए चयनित होने खुशी जतायी। सूचना प्रभारी डा. अमित प्रताप ने बताया कि टेरी के छात्रों की यह उपलब्धि लगातार 2012 से अनवरत चली आ रही है। फिर से छात्राओं ने विश्वविद्यालय में स्थान लाकर जनपद का नाम रौशन किया है। इन्हें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 28 वें दीक्षांत समरोह 2024 में गोल्ड मैडल दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।