प्याज चालीसा पढ़कर किया महंगाई का विरोध
प्याज चालीसा पढ़कर किया महंगाई का विरोध
प्याज के दामों के बेताहाशा वृद्धि के विरोध में शनिवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने नगर के मिश्रबाजार तिराहे पर प्याज की पूजा कर व प्याज चालीसा पढ़ विरोध जताया। विरोध जताने के नयाब तरीके को लोग आर्कषित होकर देख रहे थे। प्याज का दाम लगातार कई महीनों से बढ़ रहा है। इसके कारण गरीबों के थाली से तो प्याज गायब ही हो गया है।
इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आषुतोश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार के गलत नितियों के कारण महंगाई चरम पर पहुंच रही है। लोग पेरशान है। सरकार की गलत नीति के कारण सरकारी भण्डार गृहों में लाखों टन प्याज सड़ गई। लेकिन प्याज का दाम कम नहीं किया गया। यह सरकार केवल पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। सरकार यदि प्याज के दाम को कम करने पर कोई सही कदम नहीं उठाती है तो सड़क से संसद तक आंदोलन किया जाएगा। प्याज के निर्यात पर रोक लगाकर देश में प्याज की पूर्ति भरपूर मात्रा में की जाए। आढ़तियों के पास डंप पड़े प्याज को बाहर निकाला जाए। जिससे प्याज का दाम कम हो सके और आम जनता को उसका लाभ मिल सके। मोदी सरकार सिर्फ झूट के दम पर देश की जनता को मूर्ख बना रही है। आमजनों को हिन्दु, मुसलमान ऊंच नीच में उलझाकर रखी हुई है। आए दिन लूट हत्या डकैती बलात्कार की घटनाएं हो रही है। अपराध पर किसी तरह का कोई नियंत्रण नहीं है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो देश में युवा बेरोजगार नवजवान उग्र होकर अपराध की तरफ अग्रसर होगें। वरिष्ठ नेता डा. मारकण्डेय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह से फेल है। जब से यह सरकार बनी है लगातार जीडीपी गिरती जा रही है। मनमोहन सिंह जी की सरकार में जीडीपी 8.7 थी। जो इनके आकड़ों के अनुसार 4.5 पर आकर रूकी हुई है। हमेशा पाकिस्तान व नेपाल की बात करते है। उनकी भी जीडीपी भारत सरकार के जीडीपी से ऊपर है। आने वाला समय इनकी सरकार में बहुत ही भयावह है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे, परवेज अहमद खां, रविकान्त राय, राम नगीना पाण्डेय, राजीव सिंह, कुसुम तिवारी, मोहम्मद रासिद, माधव कृष्ण, अंशु पांडेय, मंसूर आलम राईनी, अनुराग पाण्डेय, मिंटू खॉं, सबीहुल हसन, शशांक उपाध्याय, फरहान अंसारी, जहांगीर अंसारी, राजेश उपध्याय, हामिद सिद्धिकी, श्रीप्रकाश गुप्ता, इरफान अली, मुस्तका अली शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।