Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsOm Prakash Singh Organizes Community Feast and Health Camp in Gazipur

स्वास्थ्य कैंप लगाने के साथ किया खिचड़ी भोज

Ghazipur News - गाजीपुर में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने बुधवार को खिचड़ी भोज का आयोजन किया। उन्होंने वनवासी समाज के लोगों को दही चूड़ा खिलाया और कंबल वितरित किए। स्वास्थ्य कैंप लगाकर उनकी सेहत की जांच की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 16 Jan 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर (सेवराई)। प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व जमानियां विधायक ओम प्रकाश सिंह ने पैतृक गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेवराई पर बुधवार को खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वनवासी समाज के लोगों को दही चूड़ा खिलाने के साथ ही कंबल वितरित किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य कैंप लगाकर उनके सेहत की भी जांच की गई। जिनकों समस्या थी उनको नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई। इस दौरान ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि गरीब असहायों की सेवा से बढ़कर ना कोई धर्म है और ना ही कोई पुण्य है। इस मौके पर सदर विधायक जैकिशन साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, प्रतिनिधि मन्नू सिंह, सपा मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव, भदौरा ब्लाक अध्यक्ष अशोक सिंह, नरेन्द्र सिंह ,राहुल राज सिंह, रामप्रताप सिंह, बिपुल सिंह अनिल यादव, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, जिला उपाध्यक्ष रविंदर यादव, जिला उपाध्यक्ष आमिर अली, सपा महिला राष्ट्रीय सचिव शौर्य सिंह, सीमा यादव, विभा पाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें