डाकघर का भवन जर्जर, हादसे का खतरा
दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में स्थित पुराना उप डाकघर का जर्जर भवन खतरे
दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में स्थित पुराना उप डाकघर का जर्जर भवन खतरे को दावत दे रहा है। डाकघर का भवन सालों पहले जर्जर हो गया है। जिसके कारण हमेशा छत की प्लास्टर गिरने का अंदेशा बना रहता। वहीं बारिश में कई जगह टपकता भी है।
उप डाकघर की जगह-जगह छत का दिवार बराबर टूट कर नीचे गिर रहा है। जिससे जर्जर भवन के नीचे बैठकर दिलदारनगर डाकघर डाक कर्मी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं। डाकघर का छत कब धराशाई हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके लिए क्षेत्र के लोग ने कई बार पोस्ट मास्टर जनरल सहित डाक अधीक्षक को पत्र भेज कर जर्जर भवन का जिक्र किया है। इसके बावजूद भी इस भवन को देखने वाला नहीं है। दिलदारनगर पुराने उप डाकघर में उप डाकघर अधीक्षक के साथ 11 अन्य कर्मी कार्य करते हैं। दिलदारनगर के उप डाक पाल राजीव कुमार ने बताया कि भवन के मरम्मत के लिए डाक अधीक्षक को पत्र के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।