बिहार जा रहे गेहूं लदे ट्रैक्टर को पकड़ा
Ghazipur News - जमानियां में तहसीलदार राम नारायण वर्मा और राजस्व टीम ने गेहूं लदे ट्रैक्टर को पकड़ा। बिचौलियों द्वारा चोरी छिपे गेहूं बिहार ले जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई। विपणन निरीक्षक ने किसानों को मोबाइल क्रय...

जमानियां। क्षेत्र के देवड़ी बिहार बार्डर जा रही गेहूं लदे ट्रैक्टर को शनिवार की सुबह तहसीलदार राम नारायण वर्मा और राजस्व टीम ने मौके से पकड़ लिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर मौके पर विपणन निरीक्षण जमानियां को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। चोरी छिपे बिचौलिया गेहूं को धड़ल्ले से बिहार ले जा रहे है। जिसकी सूचना पर रोकधाम के लिए तहसीलदार और राजस्व कर्मी निरीक्षण कर रहे है। जानकारी मिलने पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। इस संबंध में विपणन निरीक्षक आशुतोष चौरसिया ने किसानों से अपील किया कि वे मोबाइल क्रय के माध्यम से अपने गेहूं की बिक्री सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य पर कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।