जिले जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्ने हुए अफसर

बागपत जिले के जेल में प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हुई हत्या के बाद जेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद यहां के जेल अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया...

गाजीपुर। निज संवाददाता Mon, 9 July 2018 02:07 PM
share Share
Follow Us on

बागपत जिले के जेल में प्रेमप्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हुई हत्या के बाद जेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद यहां के जेल अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है। जेल के मेन गेट पर चेकिंग के दौरान सोमवार को मुलाकातियों पर कुछ खास नजर रखी गयी। जेल के अंदर जाने वाले सामानो को भी विशेष तरीके से चेक किया गया।जेल सूत्रों के अनुसार घटना के बाद यहां के जेल की व्यवस्था को बदलने के लिए जेल अधीक्षक समेत जेल पर अन्य अधिकारियों ने चाक चौबंद व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है।

जेल उच्चाधिकारियों व शासन के निर्देश पर सोमवार से ही मुलाकातियों व अन्य शातिर बंदियों पर नजर रखी जा रही है। सोमवार को जो भी मुलाकाती जेल के अंदर दाखिल हुए उन्हें आपत्तिजनक सामानों को न लाने की सख्त चेतावनी दी गयी, यही नहीं जो सीसी टीवी कैमरे खराब पड़े थे उन्हें भी तत्काल ठीक करा दिया गया। ताकि मुलाकातियों पर पैनी नजर रखी जा सके। बताते चलें कि  बागपत जिले के जेल में सुरक्षा की व्यवस्था न होनेेे के चलते ही जेल के अंदर तक पिस्टल पहुंची थी। ऐसे में यहां के जेल में भी कोई बड़ी घटना न हो जाए। जेल के अधिकारी पूरी तरह चौकन्ने हो गये हैं। जेल अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि यहां की जेल व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। यहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है, लेकिन बागपत की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त कर दी गयी है। सभी बंदीरक्षकों को अलर्ट रहने को कहा गया है। बंदियों से मिलने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें