शांति भंग पर 21 लोगों से जुर्माना वसूली की नोटिस
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी दिशा-निर्देशो के अनुरूप पंचायत चुनाव में शान्ति भंग करने वाले...
दिलदारनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी दिशा-निर्देशो के अनुरूप पंचायत चुनाव में शान्ति भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध पूर्व मे निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 107/116, 116 (3) व 117 सीआरपीसी के तहत पाबन्द कर 113 सीआरपीसी का वारंट निर्गत कराया गया था। इसके बावजूद, बहुवरा चित्रकोनी, उसिया व शेरपुर, शाहपुर में पंचायत चुनाव में शान्ति भंग किया गया। इसपर थाना निरीक्षक प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि उपरोक्त गांव के व्यक्तियों पर उप जिला मजिस्ट्रेट सेवराई के समक्ष धारा 122-बी सीआरपीसी की रिपोर्ट प्रेषित करते हुए व्यक्तियों से 50000-50000 रुपये की जमानत धनराशि वसूल करने के लिए दिलदारनगर पुलिए द्वारा 21 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 122-बी सीआरपीसी की रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है। सेवराई के उपजिलाधिकारी की संशुति मिलते ही इनसे जमानत धनराशि नियमानुसार जमा करायी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।