नोडल अफसर ने परखे कोरोना वार्ड के इंतजाम

नोडल अफसर ने परखे कोरोना वार्ड के इंतजाम

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 11 July 2020 11:21 PM
share Share

सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की मानीटरिंग और योजनाओं का क्रियान्वयन जानने गाजीपुर के नोडल अधिकारी समीर वर्मा शनिवार को पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर कोरोना वार्डों के इंतजाम परखे। कोविड-एल 1 अस्पतालों की सुविधाएं जांचने के साथ ही अग्रिम तैयारियों पर संवाद किया। तीन दिवसीय लॉकडाउन में जिले में सख्ती, नियमों का पालन और क्रियान्वयन की जानकारी ली। गाइडलाइन के अनुसार अनुपालन कराने और जिले की प्रमुख समस्याओं पर भी जानकारी मांगी।

पीडब्ल्यूडी के सचिव नोडल अधिकारी समीर वर्मा ने शनिवार को जनपद में जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना वार्ड की सुविधाएं जानीं। डीएम, एसपी समेत स्वास्थय अधिकारियों के साथ पहुंचे सचिव ने निरीक्षण किया। अस्पताल के बाहर गंदगी और बेहतर सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा निजी अस्पतालों में बने कोविड-19 वाडों का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय में बने कोरोना वायरस टेस्ट कक्ष, कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया। सहेडी के मेडिकल कालेज में गंदगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने वहां पर साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। वहीं जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में इंतजाम को बढ़ाने का निर्देश दिया। जनपद में आए प्रवासियों सहित जनमानस में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा। नोडल अधिकारी समीर वर्मा ने क्वारेटीन सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर में रह रहे लोगों से उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछा। उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने क्वरंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को सावाधानी बरतने सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर मास्क के प्रयोग की सलाह दी।

चौपाल लगाकर नोडल अधिकारी ने सुनीं समस्याएं

गाजीपुर। लोक निर्माण विभाग सचिव समीर वर्मा ने जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने विकास खण्ड देवकली के ग्राम पंचायत धरीकलां में चौपाल लगाई। नोडल अधिकारी ने चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं को सुना और प्राप्त शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। शनिवार को नोडल अधिकारी और सचिव पीडब्लयूडी समीर वर्मा ने ग्रामीणों से संवाद किया। चौपाल में उन्होंने ग्राम के सम्पर्क मार्ग निर्माण, विद्युतीकरण, अन्त्योदय कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, शौचालय, आवास, पेयजल की शिकायतें सुनीं। वहीं नोडल अधिकारी ने जांच के बाद प्राथमिक/उच्च विद्यालय, आगंनवाडी केन्द स्थापना व निर्माण, एएनएम सेन्टर, 14 वें वित्त से कराये गये कार्यों की जानकारी ली। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मनरेगा में मिले कार्य काे जाना। ग्रामीणों ने उनसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वृद्धा पेंशन, किसान पेंशन, विधवा पेशन, एवं दिव्याग पेंशन आदि की विस्तृत जानकारी ली। उन्होने प्रत्येक लाभार्थी परिवारो से शासन चलाई जा रही योजनाओ के लाभ प्राप्त होने के सम्बन्ध में पूछा तथा गॉव संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कराये जा रहे सेनेटाईजेशन, सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव, फागिंग के सम्बन्ध मे जानकारी ली । उन्होंने ग्रामप्रधान को निर्देश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति के पास मास्क जरूर रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान में डोर टू डोर जॉच के सम्बन्ध मे रूचि न लेने वाले ए एन एम शहाना बेगम को स्पष्टीकरण, सुरेश कुमार सरोज एम ओ वाई सी को देवकली विकास खण्ड में प्रशिक्षण न देने के सम्बन्ध में प्रतिकूल प्रविष्टी जारी की। वहीं आशा कार्यकत्री के कार्य में लापरवाही पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें