Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरNishad Party MLA Shravan Nishad Visits Family of Deceased Pregnant Woman in Saidpur

गर्भवती की मौत मामले में विधायक ने कार्रवाई के दिए निर्देश

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर के चौरीचौरा से निषाद पार्टी के विधायक श्रवण निषाद

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 16 Sep 2024 09:38 PM
share Share

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर के चौरीचौरा से निषाद पार्टी के विधायक श्रवण निषाद सोमवार को सैदपुर के जौहरगंज पहुंचे। उन्होंने बीते बुधवार को निजी अस्पताल में गर्भवती अनीता निषाद की मौत के मामले में परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी। इस दौरान परिजनों ने कहा कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस पर उन्होंने एसओ सैदपुर से बात कर जानकारी ली।

निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश के मंत्री संजय निषाद के पुत्र व विधायक जौहरगंज निवासी श्रवण निषाद पीड़ितों के घर पर पहुंचे। वहां उन्होंने परिजनों को पहले ढाढस बंधाया। विधायक को अपने बीच पाकर परिजन फफक उठे। कहा कि गलत इलाज करने से उनकी बहू और पेट में बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। विधायक ने कोतवाल विजय प्रताप सिंह को फोन कर मौके पर बुलाया। वो मौके पर पहुंचे तो विधायक ने उनसे अब तक गिरफ्तारी न होने का कारण पूछा। जिस पर कोतवाल ने बताया कि मामला स्वास्थ्य विभाग का है और अब तक सीएमओ की तरफ से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उनसे रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मुकदमे में आवश्यक धारा के आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी। जिसके बाद विधायक ने डीएम से फोन कर शिकायत की। परिजनों से कहा कि अगर 24 घंटों के अंदर संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई तो वो इस मामले में मृतका के परिजनों को गोरखपुर ले जाकर मुख्यमंत्री से मिलवाएंगे, जहां पीड़ित अपनी फरियाद सुनाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें