Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsNewly Elected Officers of Central Bar Association Take Oath in Kasimabad

नवनिर्वाचित पदाधिकारयों ने ली शपथ

Ghazipur News - कासिमाबाद तहसील में सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह ने की। नए पदाधिकारियों में अजय कुमार श्रीवास्तव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 22 Feb 2025 12:32 AM
share Share
Follow Us on
नवनिर्वाचित पदाधिकारयों ने ली शपथ

सिधागरघाट। कासिमाबाद तहसील में सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारयों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को वरिष्ठता अधिवक्ता विनोद सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव सहित आनंद शंकर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कमलेश सिंह यादव को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार गौतम को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह महासचिव, सुधीर कुमार को सह सचिव और अश्वनी कुमार को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि एसडीएम संजय यादव ने कहा कि नई तहसील होने के नाते यहां कई चुनौतियां यहां सामने आ रही है, जिसको लेकर डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जिससे ऑनलाइन ऑब्जरवेशन किया जा सकता है। इस अवसर पर तहसीलदार जया सिंह, नायब तहसीलदार अनुराग यादव, संजय तिवारी, सुभाष तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता व गणमान्य लोगों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णा राय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें