नवनियुक्त उपजिलाधिकारी लोगों ने किया स्वागत
Ghazipur News - जमानियां में नवनियुक्त उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया का स्वागत भाजपा नेता नारायण दास चौरसिया और अन्य सदस्यों ने किया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही पर...

जमानियां। नवनियुक्त उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के कार्यालय पहुंचकर भाजपा नेता नारायण दास चौरसिया, पालिका सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, अंजनी गुप्ता गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने भी अभिनंदन किया। उसके बाद अधिकारी ने खतौनी कक्ष, रिकार्ड रूम, तहसीलदार कोर्ट, एसडीएम कोर्ट नाजरत, संग्रह कक्ष के साथ तहसील सभागार कक्ष पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रिकार्ड रूम मे किसी बाहरी/प्राईवेट व्यक्ति के माध्यम से कार्य न कराया जाये। भाजपा नेता नारायण दास चौरसिया ने वर्तमान उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को बताया कि जमानियां नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बहुत सूझबूझ वाले है। तहसील कर्मचारियों द्वारा बेवजह कार्य के लिए बार बार दौड़ते रहते है। इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।