Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरNew Aadhaar Enrollment and Updates Available at 19 Post Offices in Ghazipur

जिले के 20 डाकघारों में आधार केंद्र

गाजीपुर जिले के प्रधान डाक घर और 19 उपडाक घरों में न्यू आधार एनरोलमेंट और संशोधन की सुविधा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध है। नया कार्ड निःशुल्क है, जबकि अद्दयतनीकरण के लिए 50 रुपए और बायोमेट्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 24 Nov 2024 10:07 PM
share Share

गाजीपुर। जिले के प्रधान डाक घर सहित 19 उपडाक घरों में न्यू आधार एनरोलमेंट तथा पहले से जारी आधार में संशोधन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आधार का कार्य किया जा रहा है। डाक अधीक्षक पीसी तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न डाकघरों से आधार कि सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नया कार्ड निःशुल्क एवं अद्दयतनीकरण के लिए जिसमे मोबाइल नंबर, जन्म तिथि एवं निवास संशोधन आदि के लिए 50 रुपए एवं बायोमेट्रिक (फिंगर अपडेट) के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित है। जिले में प्रधान डाकघर गाजीपुर, उपडाकघर केंद्र जखनिया, नंदगंज, सादात, सैदपुर, सतरामगंज बाजार, बिरनों, देवकली, गहमर, रेवतीपुर, युसुफपुर, पीरनगर, जमानियां, जमानिया आरएस, शादियाबाद, जंगीपुर, दिलदारनगर,, करीमुद्दीनपुर, मरदह और औड़िहार में आधार केंद्र बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें