Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsNEET UG Exam Conducted in Gazipur with Strict Security Measures

नीट यूजी में 85 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) की परीक्षा छह

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 5 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
नीट यूजी में 85 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) की परीक्षा छह केंद्रों पर रविवार को करायी गयी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा सकुशल संपंन हो गयी। नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट रहा। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे करायी गयी। इसमें कुल 2835 पजीकृत परीक्षार्थी थे, जिसमें 2750 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शहर में बने छह परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे। परीक्षार्थियों को परिसर में प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी ली गयी। जिसके बाद ही प्रवेश दिया गया। केंद्र के मुख्य द्वार पर हीं नोटिस चस्पा की गयी थी।

परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लेकर गए थे। जो परीक्षा केंद्र पर अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए इस्तेमाल की गया। परीक्षार्थियों दोपहर 1:30 बजे से पहले अपने संबंधित एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट किया। वहीं केंद्र पर दोपहर 1:15 बजे तक छात्रों को परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति दे दी गयी थी। दोपहर 1:20 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक सभी परीक्षा से जुड़े सभी निर्देश केंद्र पर तैनात शिक्षकों की ओर दिया गया। गाजीपुर में नीट परीक्षा कराने के लिए केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीता सिंह ने बताया कि परीक्षा नकलविहीन कराते हुए सकुशल संपंन हो गयी। रिपोर्टिंग समय से कम से कम डेढ़ घंटे पहले यानी दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर तलाशी के लिए रिपोर्ट परीक्षार्थियों ने की। परीक्षा दो बजे शुरू हो गयी। परिसर में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक यानी 1:30 बजे तक ही दिया गया। उन्होने बताया कि परीक्षा में कुल 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 2750 परीक्षार्थी उपस्थित होकर परीक्षा दी। परीक्षा में कुल 2835 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें