Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsNational Road Safety Month Awareness Campaign Launched in Ghazipur

नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : एआरटीओ

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान एआटीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 13 Jan 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान एआटीओ रमेशचंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एआरटीओ रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने चार पहिया, दो पहिया और ट्रक चालकों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए अपील किया। कहा कि यातायात नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने अभिभावको से 18 वर्ष के कम उम्र के युवाओं का वाहन नहीं देने के लिए अपील किया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने। वहीं चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल, ईयरफोन का प्रयोग नहीं करें। हाईवे पर वाहन चलाते समय लेन ड्राईविंग नियमों का पालन अवश्य करें। इस दौरान पीटीओ लवकुमार सिंह, मोटर एसोशियेशन के अध्यक्ष टनटन सिंह सहित अन्य भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें