Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsNanded in the list Kisan Hulkan

सूची में नाम नदारद, किसान हलकान

Ghazipur News - सूची में नाम नदारद, किसान हलकान

हिन्दुस्तान टीम गाजीपुरMon, 11 Feb 2019 09:52 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दो हेक्टेयर से कम लघु सिमांत किसानों की खाते में दो हजार रुपये की पहली किश्त जारी की जानी है। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से जो सूची जांच के लिए लेखपालों को दी गयी है, उसमें अधिकांश किसानों के नाम नदारद होने से किसान हलकान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में लेखपाल छूटे किसानों का नामांकन सूची में नाम शामिल करने से साफ मना कर रहे हैं। ऐसे में किसान सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना से वंचित हो जायेंगे। ऐसे में किसान यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर इस लाभार्थी सूची में नाम कैसे शामिल होगा। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन कराए लोगों को पहले संतृप्त कराया जाएगा। योजना में पात्र सभी किसानों को लाभ दिया जाएगा। जिले का कोई भी किसान वंचित नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें