सूची में नाम नदारद, किसान हलकान
Ghazipur News - सूची में नाम नदारद, किसान हलकान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दो हेक्टेयर से कम लघु सिमांत किसानों की खाते में दो हजार रुपये की पहली किश्त जारी की जानी है। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से जो सूची जांच के लिए लेखपालों को दी गयी है, उसमें अधिकांश किसानों के नाम नदारद होने से किसान हलकान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में लेखपाल छूटे किसानों का नामांकन सूची में नाम शामिल करने से साफ मना कर रहे हैं। ऐसे में किसान सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना से वंचित हो जायेंगे। ऐसे में किसान यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर इस लाभार्थी सूची में नाम कैसे शामिल होगा। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन कराए लोगों को पहले संतृप्त कराया जाएगा। योजना में पात्र सभी किसानों को लाभ दिया जाएगा। जिले का कोई भी किसान वंचित नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।