रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने में तीन पर हत्या का केस
Ghazipur News - पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में पिछले दिनों रेलवे
पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में पिछले दिनों रेलवे ट्रैक पर लड़की की लाश मिलने के संबंध में मां की तहरीर पर करीमुद्दीनपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि 22 सितंबर को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर एक युवती की लाश मिली थी। पुलिस द्वारा लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया था। इस घटना के संबंध में मृतका की मां द्वारा यह आरोप लगाया गया कि गांव के ही एक युवक से लड़की का संबंध था। उसी के द्वारा लड़की को बहला फुसलाकर अपने घर बुलाया गया और हत्या करके लाश रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। लड़की के मां द्वारा यह भी आरोप लगाया है कि युवक शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा और जब लड़की द्वारा शादी करने का दबाव दिया गया तो उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्या में लड़का सहित उसके अन्य दो भाई भी शामिल रहे। इस संबंध में करीमुद्दीनपुर पुलिस मां के तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।