नगर पालिका ने किया नि:शुल्क, केयर टेकर वसूल रहे शुल्क
Ghazipur News - जमानियां में नगर पालिका द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालयों को निशुल्क घोषित किया गया है, लेकिन केयर टेकर शुल्क वसूल कर रहे हैं। एसबीआई गली और रोडवेज बस स्टैंड के पास के शौचालयों में लोग पांच रुपये का...
जमानियां। कस्बा में नगर पालिका की ओर से बने सामुदायिक शौचालय को नगर वासियों की सुविधा के लिए निशुल्क किया है। मगर इन सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयर टेकर शुल्क के नाम पर पैसा वसूल रहे है। कस्बा के एसबीआई गली के सामने स्थित सामुदायिक शौचालय या रोडवेज बस स्टैंड के पास बने शौचालय में जाने वाले लोगों से शुक्ल वसूला जा रहा है। जब की नगर पालिका परिषद की ओर से निशुल्क सेवा की व्यवस्था है। इसके बाद भी देख रेख करने वाले सफाई कर्मी के लिए शौच जाने वालों से शुक्ल वसूली किया जाता है। नगर के वीरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार जायसवाल, सतीश जायसवाल, संसार सिंह, जितेंद्र सिंह, युगुलकिशोर सिंह आदि लोगों ने कहा कि निशुल्क शौचालयों में जाने से पहले पांच रुपया रख लें। लोगों ने कहा कि पालिका सुविधा देने के नाम पर पांच कीमत वसूल करा रही है। इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शौचालय जाने की व्यवस्था नि:शुल्क है। आरोप लगाने वाले लिखित शिकायत करें। शिकायत की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।