Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMP Sangeeta Balwant Adopts 101 TB Patients in Ghazipur Under PM s TB-Free India Campaign

राज्यसभा सांसद ने 101 टीबी मरीजों को लिया गोद

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 16 Jan 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के परिसर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने 101 टीबी के मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली दी।

संगीता बलवंत ने अधिक से अधिक लोगों को टीबी मुक्त भारत अभियान में जुड़ने के लिए अपील की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत हो और हमारा प्रयास है कि वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त गाजीपुर बने। सीएमओ डा. सुनील पाण्डेय ने 25 टीवी मरीज, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आनन्द मिश्रा 25 टीवी मरीजों को गोद लिया। वहीं मेडिकल कालेज के सभी चिकित्सक और कर्मचारियों से अपील किया कि सभी लोग निःक्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को गोंद लेकर टीवी मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बने। जिला अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश कुमार सिंह ने 25 टीवी मरीजों को गोद लिया। इस दौरान डा. संजय कुमार, डा. जय नाथ सिंह, एसीएमओ डा. सुजीत पांडे, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डा. मनोज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मिथिलेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें