मौनी बाबा का किया दर्शन, मेले में की खूब खरीदारी
करंडा। क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर लगने वाले पांच दिवसीय मेलेमौनी बाबा का किया दर्शन, मेले में की खूब खरीदारी
करंडा। क्षेत्र के चोचकपुर स्थित मौनी बाबा धाम पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले के दूसरे दिन गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मेले का आंनद लिया। मौनी बाबा ने जागृत अवस्था में समाधि ली थी। मौनी बाबा मेले में दूर-दराज से दुकानदार सर्कस, झूला, बड़ी चरखी लेकर आये है। लकड़ी की दुकानें एवं सील बट्टा की दुकानें सजी हुई है। हरेक माल दस रूपए, बीस रुपए, पच्चास रूपए की दुकान पर ज्यादा भीड़ देखने को मिला। करंडा थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल एवं थाना प्रभारी नंन्दगंज कमलेश कुमार फोर्स के साथ पूरे मेले में चक्रमण करते रहे। जिला पंचायत द्वारा भी स्टाल लगाया गया था। मेला परिषद में तमाम प्रकार के चाट पकौड़ी छोला पर बच्चों व महिलाओं का रुझान ज्यादातर देखने को मिला मेले में लकड़ी की खरीदारी जमकर ग्राहकों ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।