पुत्रों की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा व्रत, किया पूजन
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। पुत्र की दीर्घायु, सुख और समृद्धि को लेकर बुधवार को शहर
गाजीपुर, संवाददाता। पुत्र की दीर्घायु, सुख और समृद्धि को लेकर बुधवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में माताओं ने जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा। गंगा स्नान तथा पूजा पाठ के बाद कथा का श्रवण किया। सोने या चांदी की जिउतिया को गले में धारण किया। दोपहर बाद महिलाएं गंगा स्नान के लिए विभिन्न घाटों पर पहुंची थी। स्नान के बाद पूजा पाठ तथा दान पुण्य किया।
शहर के ददरीघाट, कलेक्टर घाट, पोतनाथ घाट सहित अन्य कई स्थानों पर व्रती महिलाओं की भीड़ रही। दोपहर बाद से ही महिलाएं गंगा तटों की और जाने लगी थीं। घाटों पर भीड़ की वजह से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया था। वहीं, ददरीघाट, महादेव घाट, कलेक्टरघाट, चीतनाथ घाट पर देर शाम तक घाटों के किनारे मिठाई, फल-फूल, खिलौना, गुब्बारा आदि की दुकानें सज जाने से मेले जैसा माहौल बना गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।