Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMonkey Menace in Jamaniya Residents Demand Action Against Increasing Attacks

बंदरों के आतंक से नगरवासी और राहगीर परेशान

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में बंदरों की भरमार है। बंदरों की लगातार बढ़ती

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 17 Jan 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में बंदरों की भरमार है। बंदरों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण मकानों की छत से लेकर सड़कों पर भी इन दिनों आतंक हो गया है। बंदर आते जाते राहगीरों से सामान छीन लेते हैं। मौका मिलने पर काट तक लेते हैं। इससे नागरिकों में भय पनपने लगा है। लोगों ने इनसे निजात दिलाने की मांग की है।

पिछले कुछ वर्षो से नगर कस्बा बाजार में बंदरों की भरमार हो गई है। बंदर किसी घर में घुस जाते हैं तो घरेलू सामान नष्ट कर देते हैं। महिलाओं को अपने घर की छत पर भी कपड़े सूखाना मुश्किल हो गया है। मौका पड़ते ही बंदर उन्हें भी फाड़ देते हैं। इतना ही नहीं ये सुबह शाम सड़क पर आते जाते राहगीरों का सामान छीनने और इस दौरान किसी को काटने तक में माहिर हो गए हैं। ऐसे ही कई मामले बंदर ने काट लेने से जख्मी हो चुके है। उन्हें इलाज के साथ ही रैबिज के इंजेक्शन भी लगवाने पड़े। महिलाओं पर बंदर झपटते हैं तो बच्चों को भी धुड़की दिखाते हैं। बुद्धिपुर, पठान टोली मोहल्ला,पक्का बलुआ गंगा घाट, रेलवे स्टेशन के अलावा लोदीपुर बंदरों का जमावड़ा हर समय लगा रहता है। हेमंत कुमार यादव, शशिकांत बरनवाल, मुकेश मौर्या, तेजू कन्नौजिया, बब्बन कन्नौजिया, संतोष गुप्ता, विशाल वर्मा, राजू यादव, कैलाश गुप्ता, सच्चितानंद सहित आदि लोगों ने बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए जिम्मेदार कार्यवाही कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें