ढलाई मशीन पलटने से युवक की मौत, एक घायल
खानपुर के ग्राम सभा ताजपुर मोलना में एक मिक्सर मशीन पलट गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक, सुनील बिंद, की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।...
खानपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ताजपुर मोलना में छत की ढलाई कर लौट रही मिक्सर मशीन शनिवार की देर रात ग्राम सभा गोठौली के समीप पलट गयी। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेजवाया। जिसमें एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गयी। जबकि एक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। बता दें कि क्षेत्र के ग्राम खानपुर उसरहा निवासी जगदीश की मिक्सर मशीन को लेकर शनिवार की देर रात दस साथियों के साथ ग्राम सभा ताजपुर मोलना में छत की ढलाई कर आ रहे थे। गोठौली सड़क पर कुछ ही दूर गए थे कि मशीन पलट गई। मशीन पर बैठे अन्य लोग कूद गए, जबकि खानपुर उसराहा गांव के सूरज बिंद पुत्र किशुन बिंद व सुनिल बिंद पुत्र राजनाथ बिंद मशीन के नीचे दब गए। किसी तरह मशीन को उठाकर दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया किदोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने एक को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जबकि 21 वर्षीय सुनील बिंद पुत्र राजनाथ बिंद मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मशीन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुनील बिंद तीन भाइयों और चार बहनों में छठवें नंबर पर था। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां अकली देवी पिता राजनाथ सहित भाई बहनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।