Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरMental Health Camp Launched at Community Health Center in Saidpur

शिविर में मानसिक बीमारी की दी जानकारी

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 11 Nov 2024 09:50 PM
share Share

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. संजीव सिंह ने कहा कि मानसिक बीमारी, जिसे मानसिक स्वास्थ्य विकार भी कहा जाता है।

मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों की एक विस्तृत श्रृंखला को संदर्भित करता है। विकार जो आपके मूड, सोच और व्यवहार को प्रभावित करते हैं। मानसिक बीमारी के उदाहरणों में अवसाद, चिंता विकार, सिज़ोफ्रेनिया, खाने के विकार और व्यसनी व्यवहार शामिल हैं। कहा की मानसिक स्वास्थ्य की सही देखभाल व्यक्ति को खुश और समृद्ध जीवन जीने में मदद करती है। स्ट्रेस या तनाव एक प्रकार का मानसिक स्वास्थ्य विकार है। जिसका जोखिम तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। इस समय युवा हों या बुजुर्ग, सभी उम्र के लोगों में इस विकार के मामले सामने आ रहे हैं। कहा की मानसिक सेहत का ख्याल रखना बहूत ही जरूरी है। साथ ही उन्होंने उनके उपचार के बारे में भी बताया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तंबाकू नियंत्रण के साथ ही मानसिक रोगों के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया। शिविर में फ्लोरोसिस के दस, इयरिंग के सात, मेंटल हेल्थ के 19 और जनरल के 110 मरीज का पंजीकरण कर उनके लक्षणों, जांचों के साथ उपचार हुआ। जिनमे गंभीर दस मेंटल व सात हियरिंग मरीजों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान गौरव कुमार सिंह, महताब आलम, डॉ. केडी उपाध्यक्ष, डॉ. बीके राय, फार्मासिस्ट राकेश यादव, एलटी भुवाल प्रजापति, अंकित सिंह एसएन निर्जला यादव, वार्ड बॉय पंकज श्रीवास्तव, दिग्विजय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें