पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ, निकाली रैली
गाजीपुर, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय परिसर से पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा का सीएमओ डा. सुनील
गाजीपुर, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय परिसर से पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा का सीएमओ डा. सुनील पाण्डेय ने जन जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान लोगों को पुरुष नसबंदी के बावत जागरूक होने का संदेश दिया गया।
पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा चार दिसम्बर तक मनाया जाएगा। पखवाड़े की मुख्य थीम 'आज ही शुरूआत करें, पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें रखी गई है। सीएमओ ने बताया कि इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य पुरुषों के लिए नसबंदी को सुरक्षित, प्रभावी और स्थाई परिवार नियोजन के विकल्प के रूप में बढ़ावा देना है। परिवार नियोजन केवल महिलाओं की जिम्मेदारी नहीं है, पुरुषों को भी आगे आते हुए भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। महिला और पुरुष गाड़ी के दो पहिये हैं। यही इस पखवाड़े की थीम भी हैं। प्रथम चरण के रूप में मोबिलाइजेशन चरण 27 नवम्बर तक चलेंगा। इसमें जागरूकता अभियान और पुरुषों को नसबंदी के प्रति प्रोत्साहित करने की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। दूसरा चरण 28 नवम्बर से चार दिसम्बर तक चलेंगा। इसमें स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क एनएसबी सेवायें उपलब्ध करायी जायेंगी। जिसमें इच्छुक पुरुष इस प्रक्रिया का लाभ उठा सकेंगे। परिवार कल्याण के नोडल डॉ. हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि पुरुष नसबंदी न केवल सुरक्षित और स्थायी विकल्प है बल्कि यह परिवार की खुशहली को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध हो सकता हैं। पखवाड़े के दौरान जनपद के सभी ब्लॉकों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रचार सामग्री का वितरण कर जन-जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।