आभूषण की दो दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मुख्य बाजार स्थित जलकल परिसर के ठीक सामने
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मुख्य बाजार स्थित जलकल परिसर के ठीक सामने ज्वेलर्स की दो दुकान जेवर कोठी व गहना कोठी में शुक्रवार की देर रात शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे दुकान में रखे लाखों रुपये के आभूषण, नगदी सहित अन्य समान जलकर राख हो गया। इस दौरान एक दुकान में पटरी व्यवसायी के रखे सामान भी जलकर राख हो गया। आगजनी की जानकारी होने पर नगर के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों के अनुसार सूचना के दो घंटे बाद बाद जनपद से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात 12 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया।
नगर के पूरब बाजार स्थित आत्मनगर निवासी सौम्यप्रकाश बरनवाल व उनकी चाची नीतू बरनवाल की जेवर कोठी व गहना कोठी के नाम से ज्वेलर्स की दुकान जलकल प्रांगण के ठीक सामने अगल-बगल स्थित है। पूर्व में दुकानें एक होने के चलते सीलिंग एक ही थी लेकिन बाद में दीवार खड़ी हो गई। दीवार छत तक न होने से करीब एक फीट की जगह ऊपर से खाली थी, जो दोनों दुकानों को जोड़ती थी। रोज की तरह सौम्य प्रकाश व नीतू देवी अपनी-अपनी दुकानों को शाम को बंद करके अपने-अपने घर चले गए। नीतू बरनवाल की दुकान के सामने सड़क किनारे कुछ छोटे दुकानदार ताला हुक्का, बेलन आदि लकड़ी से बने सामान बेचते थे और उस सामान को नीतू देवी की दुकान में रखकर दुकान को बंद कर देते थे और सुबह वहीं खोलते भी थे। इस बीच दुकान बंद करने के बाद शुक्रवार देर रात नीतू बरनवाल की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई और अन्दर ही अन्दर आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद उधर से गुजर रहे स्थानीय लोग ने दुकान से दुकान से धुआं निकलता देखा तो तत्काल लोगों को सूचित किया। इसके बाद देखते ही देखते सैकड़ो लोग जुट गए और किसी तरह से शटर को खुलवाया। सूचना पाकर जेवर कोठी के संचालक सौम्य प्रकाश बरनवाल तत्काल चाबी लेकर पहुंच गए और दुकान की शटर खोला। जिसके बाद बगल स्थित मकान के सबमर्सिबल से पानी लाकर आग पर काबू पाना शुरू किया गया लेकिन देखते ही देखते आग काफी भयंकर हो गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ज्वेलर्स की दोनों दुकाने आग की जद में पूरी तरह आ गई और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घंटो बाद नगर पंचायत के टैंकर से स्थानीय युवाओं ने किसी तरह से बाल्टी बाल्टी पानी दुकानों में फेंककर आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब दो घंटे बाद जनपद से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात करीब 12.30 तक आग पर काबू पाया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।