किराना दुकान में आग लगने से 15 लाख का जला सामान
Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के जीवपुर गांव में शनिवार तड़के एक किराना

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के जीवपुर गांव में शनिवार तड़के एक किराना दुकान में अचानक आग लगने से लगभग 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। यह दुकान गांव के ही बालमुकुंद यादव की थी, जो निजी विद्यालय के पास अपने कटरे में वर्षों से चला रहे थे। शुक्रवार रात को बालमुकुंद यादव और उनका पुत्र मनदीप यादव दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात करीब तीन बजे गांव में एक बारात से लौट रही डीजे गाड़ी के चालक ने सड़क किनारे आग की लपटें देखीं और शोर मचाकर परिजनों को जगाया। जब बालमुकुंद यादव मौके पर पहुंचे तो दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
यह दृश्य देख वे बेहोश हो गए। सूचना मिलने पर परिजनों ने तत्काल 112 नंबर और स्थानीय कोतवाली को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। इस घटना से बालमुकुंद यादव के परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। दुकान ही उनके परिवार की आय का मुख्य स्रोत थी। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत सदस्य बसंत यादव ने उपजिलाधिकारी जमानिया ज्योति चौरसिया से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। घटना के बाद हल्ला लेखपाल ने मौका मुआयना किया। इस संबंध में तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि लेखपाल के रिपोर्ट जमा करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।