21 को पुरानी पेंशन बहाली को निकालेंगे जुलूस
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के दौलतपुर गांव में पंचतत्व फाउंडेशन व भारत बोध
सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के दौलतपुर गांव में पंचतत्व फाउंडेशन व भारत बोध संस्थान की ओर से पंचतत्व पौधारोपण के तहत पंचवटी वृक्षों का बृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। संस्थान के सदस्यों ने दौलतपुर गांव मे कुल 111 पंचतत्व पौधे (आम, पाकड़, पीपल, परिजात,बरगद ) का रोपण किया।
संस्थान के जिला प्रभारी राजकिशन ने बताया कि दिसम्बर माह तक जनपद में कुल 15 पंचतत्व गांव को चिह्नित किया जायगा। जहां संस्थान द्वारा बृहद पंचतत्व के पौधे लगाए जाएंगे। बताया की इस क्रम मे सैदपुर ब्लॉक का दौलतपुर गाँव जनपद का पहला गांव है। पंचवटी वृक्षों को लगाकर संस्थान द्वारा गांव की वायु और जल संचय प्रकिया को ठीक किया जाना प्रमुख उद्देश्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता टाउन नेशनल इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता अनिल ने किया। इस दौरान दुर्गेश, तुषार, रामकुवर,निर्मल,वेद प्रकाश,राजकुमार पाण्डेय, चंद्रकांत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।