शादी अनुदान में लाभार्थी को मिलेंगे 20 हजार
खानपुर में शादी अनुदान योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के पात्र लाभार्थियों को दो बेटियों की शादी के लिए 20-20 हजार रुपये मिलेंगे। आवेदन करने के लिए आधार, जाति एवं आय प्रमाण पत्र आवश्यक हैं। आवेदक की आय एक...
खानपुर। शादी अनुदान योजना में पिछड़ा वर्ग के पात्रा लाभार्थियों को दो बेटियों की शादी के लिए 20-20 हजार रुपये मिलेंगे। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अजय सिंह ने बताया कि आवेदन से पहले आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक शादी का कार्ड लगाना होगा। आवेदक की आय नगर व ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन केवल शादी के 90 दिन पहले अथवा 90 दिन बाद तक आवेदन कर सकता है। वित्तीय वर्ष अर्थात एक अप्रैल से 31 मार्च के मध्य होनी चाहिए। इसके अलावा पिछड़े वर्ग के जातियों की सूची में सम्मिलित अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्धित जातियों एवं वर्ग के आवेदक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से अनुदान के लिए पात्र नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।