जिला जेल के जेलर और डिप्टी जेलर को किया सस्पेंड
Ghazipur News - गाजीपुर में विनोद गुप्ता ने जिला जेल से पीड़ित को केस उठाने की धमकी दी थी। डीजी जेल ने जेलर राकेश वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच में सभी दोषी पाए गए। अब और...

गाजीपुर। ठगी के मामले में बंद विनोद गुप्ता के जिला जेल से फोन कर पीड़ित को केस उठाने की धमकी देने के मामले में डीजी जेल ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला जेल के जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को निलंबित कर दिया है। वहीं जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है। डीजी जेल ने यह कार्रवाई डीआईजी जेल राकेश कुमार श्रीवास्तव की जांच में सभी के दोषी पाए जाने के बाद की है। कार्रवाई से जिला जेल में हड़कंप मचा है। अभी कई और लोग कार्रवाई की जद में आ सकते हैं। बता दें कि दर्जनों युवकों से नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले बक्शू बाबा एकेडमी के संचालक नगदीलपुर निवासी विनोद गुप्ता ने फरवरी महीने में जिला जेल के अंदर से केस दर्ज कराने वाले युवक को फोन किया था। धमकी दी थी कि केस उठा ले और उसके बदले जेल से बाहर आने पर वह उसे दो लाख रुपये देगा। पीड़ित युवक ने एसपी ग्रामीण को तहरीर देकर पूरे मामले की शिकायत की थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने जांच शुरू कराई। जांच के बाद स्वाट व सर्विलांस टीम ने जंगीपुर थाना क्षेत्र के बिलाईच गांव निवासी पम्मी यादव नामक युवक को दबोचा था। जिसने बताया था कि जेल के अंदर उसने ही सिमकार्ड पहुंचाया था। उसने बताया था कि एनडीपीएस के मामले में जेल में बंद उसके चचेरे भाई बजरंगी यादव ने सिमकार्ड मंगवाया था और उस सिम का प्रयोग बजरंगी व विनोद गुप्ता ने किया। इसके बाद बंदी विनोद गुप्ता के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया। इस मामले की जांच पूरी होने के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेज दिया था। उधर इस मामले की जांच डीआईजी जेल राकेश श्रीवास्तव ने भी की थी जिन्होंने पूरे मामले के लिए जेलर, डिप्टी जेलर समेत सभी को दोषी पाया था। जिसके बाद डीजी जेल ने जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को निलंबित कर दिया है। वहीं जेल अधीक्षक पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। कार्रवाई के बाद से जेल में हड़कंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।