Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMahashivratri Peace Committee Meeting Held in Jamaniya for Festival Security

शिवालयों की साफ-सफाई का दिया निर्देश

Ghazipur News - जमानियां में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार और कोतवाली प्रभारी ने नागरिकों के साथ सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था पर चर्चा की। त्योहार के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
शिवालयों की साफ-सफाई का दिया निर्देश

जमानियां। कोतवाली में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रविवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार और कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में जमानियां कोतवाली सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे, जहां महा शिवरात्रि के सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर एसडीम अभिषेक कुमार ने नागरिकों के साथ विचार-विमर्श किया। वही त्योहार के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने पर विशेष जोर दिया। बैठक में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रं के शिवालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया। साथ ही शोभा यात्राओं के मार्गों में पेयजल की व्यवस्था और अन्य समस्याओं के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। उक्त बैठक में पुलिस स्टाफ सहित, सच्चिदानंद दुबे, रामदत्त सिंह, रामअवतार सिंह, इबरार अहमद खान, अतुल हसन खान, प्रधान प्रतिनिधि बरूईन रणवीर सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें