Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsMaharana Pratap Kichdi Ceremony Celebrated in Ghazipur to Promote Brotherhood

खिचड़ी समरसता समारोह का किया गया आयोजन

Ghazipur News - गाजीपुर में महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास द्वारा महाराणा प्रताप खिचड़ी समारोह समरसता रविवार को मनाया गया। पूर्व विधायक और अन्य नेताओं ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला और भाईचारे को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 19 Jan 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज सेवा न्यास पर रविवार को महाराणा प्रताप खिचड़ी समारोह समरसता रविवार को मनाया गया। पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अंबिका सिंह, लल्लन सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ के करंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके जीवन को आचरण में लेने के लिए कहा। डा. स्वतंत्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है। ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिये। इस दौरान भाजपा नेता सुशील कुमार सिंह, पशुपतिनाथ सिंह, वेद प्रकाश सिंह वेदु, डा. मृत्युंजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह मटरू सहित अन्य मौजूद रहे। समाजसेवी विनय कुमार सिंह और शिवजी सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के प्रार्थना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें