सड़कों पर रूट मार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास
Ghazipur News - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरु कर दी है। शुक्रवार को मुहम्मदाबाद में एसपी ओपी सिंह ने सीओ मुहम्मदाबाद...
गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरु कर दी है। शुक्रवार को मुहम्मदाबाद में एसपी ओपी सिंह ने सीओ मुहम्मदाबाद राजीव द्विवेदी के साथ कई गांवों में रूटमार्च किया। ग्रामीण इलाकों में पुलिस टीम को देखकर लोग सड़कों से दरवाजों पर टिक गए। पुलिस ने रूटमार्च के दौरान मतदान में सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मतदाता ग्रामीणों से अपील किया को किसी के प्रलोभन या दबाव में मतदान न करें। चेतावनी दिया कि शांति व्यवस्था में जो भी खलल डालेगा या डालने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को एसपी ओपी सिंह और सीओ राजीव द्विवेदी ने सर्किल समेत कई थानों की फोर्स के साथ रूटमार्च किया। पुलिस वाहनों के हूटर और सैकड़ों सुरक्षाबलों के बूटों की धमक गलियों और सड़कों पर सुनाई दी। पुलिस अधीक्षक ने सीओ मुहम्मदाबाद राजीव द्विवेदी के साथ क्षेत्र में जनता से संवाद किया और उनसे हालात भी जाने। करीमुद्दीनपुर थाने पर सम्भ्रान्त व्यक्तियों व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ संवाद किया गया। उनको हिदायत दिया गया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन न दे। यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। इसके उपरांत महोदय द्वारा करीमुद्दीनपुर में ही पैदल मार्च कर जनता को संदेश दिया गया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आने से बचें तथा भय मुक्त हो मतदाता मतदान करें। एसपी ने सीओ मुहम्मदाबाद थाना करीमुद्दीनपुर क्षेत्रार्न्तगत बूथों का भी निरीक्षण किया गया।
वहीं सदर में एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में करंडा क्षेत्र के चोचकपुर तथा बड़सरा बाजार में रूटमार्ट किया गया। इस दौरान करंडा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों को अक्षरशः पालन कराया जाएगा। चुनाव में शराब, पैसा बांटकर या किसी प्रकार का प्रलोभन और जोर-जबरदस्ती कर वोट लेने के प्रयास की शिकायत मिलने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई इस भ्रम में न रहे कि वह राजनीतिक दबाव या बाहुबल से चुनाव प्रक्रिया में मनमर्जी कर लेगा, ऐसा करने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस मुस्तैद है। चोचकपुर बाजार में रूटमार्च के पुलिस फोर्स चोचकपुर से बड़सरा तक करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों का हूटर बजाते हुए गई। हूटरों की आवाज सुन लोग इस बात से सख्ते में रहे कि कहीं कोई बड़ी वारदात तो नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।