वृद्ध को पीटने में होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज
Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने में तैनात होमगार्ड के खिलाफ उसी के गांव
जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने में तैनात होमगार्ड के खिलाफ उसी के गांव के युवक ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि उसने युवक के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के हेतिमपुर गांव निवासी मनीष कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पिता बलिराम बिंद किसी कार्यवश जमानियां गए हुए थे। हेतिमपुर मोड़ के पास थाना कोतवाली में होमगार्ड पद पर कार्य कर रहा रामचंद्र बिंद रोककर गाली गलौज करने लगा। मना करने पर लोहे की रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। मनीष ने बताया कि होमगार्ड रामचंद्र मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है। वह थाने में होने की धौंस दिखाता रहता है। मामले में इंस्पेक्टर अशेष नाथ सिंह का कहना है कि होमगार्ड के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।