Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsLawyers Protest Against Tehsildar and Naib Tehsildar in Saidpur

तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव

Ghazipur News - सैदपुर में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार देवेंद्र यादव और नायब तहसीलदार विजय कान्त पाण्डेय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में आरोप लगाया गया कि न्यायालय में मनमाने ढंग से कार्यवाही की जा रही है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 16 Dec 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित तहसील में सोमवार को अधिवक्ताओं ने बैठक कर तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव को राजस्व परिषद को भेजने की बात कही। तहसील में सोमवार सुबह अधिवक्ताओं में सैदपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव व नायब तहसीलदार विजय कान्त पाण्डेय के खिलाफ रोष रहा। इसको लेकर उनके कार्यालय में अधिवक्ताओं ने जमकर हो हल्ला किया। जिसके बाद दी बार एसोसिएशन के सभागार में अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश सिंह ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि सैदपुर तहसील न्यायालय में मनमाने ढंग से पत्रावलियों की प्रक्रिया पूरी किए बिना ही खारिज कर दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील स्थित कार्यालय में रात 9:00 बजे तक कार्य के नाम पर धनउगाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें